8 July 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस सुमानो चक्रवर्ती ने अभी तक कॉमेडी कर खूब हंसाया. लेकिन अब वो खतरों से खेलने निकली हैं.
सुमोना स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 14 की कंटेस्टेंट हैं. कलर्स पर शो का नया प्रोमो सामने आया है. इसमें सुमोना का डर से सामना हुआ है.
हवा के बीच स्टंट करते हुए उनकी चीख निकल पड़ी है. मां दुर्गा का नाम लेकर वो अपने डर का सामना करते हुए दिखीं.
सुमोना हवा में खड़े होकर स्टंट कर रही हैं. दुग्गा दुग्गा बोलते हुए वो आगे बढ़ती हैं. फिर मां बोलकर चिल्लाते हुए नीचे कूदती हैं.
स्टंट करने के बाद वो रोते हुई नजर आईं. सुमोना के स्टंट को देखकर बाकी कंटेस्टेंट्स के भी होश उड़े हुए दिखे.
शो का ये प्रोमो देखने के बाद फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. उन्होंने सुमोना को फीयरलेस लेडी बताया है.
कलर्स चैनल पर जल्द खतरों के खिलाड़ी 14 का आगाज होने वाला है. अभी ऑनएयर डेट रिवील नहीं की गई है.
सुमोना के लिए ये शो काफी चैलिंजिंग रहा. लेकिन उन्होंने इस सफर को खूब एंजॉय भी किया है.