30 March 2025
Credit: Social Media
कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' हर किसी को देखना पसंद है. शो में जिस तरह हर एक्टर कॉमेडी का तड़का लगाता है वो देखने लायक होता है.
शो में कपिल की वाइफ 'मंजू' का किरदार था जिसे एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने प्ले किया था. उनकी केमिस्ट्री भी शो में होस्ट के साथ शानदार थी. लेकिन कुछ लोगों को उनके साथ होने वाले बर्ताव से तकलीफ होती थी.
कई व्यूअर्स का मानना था कि कपिल सुमोना का अपमान करते थे. वो उनके चेहरे का जानबूझ कर मजाक बनाते थे. लोग कहते थे कि कपिल के शो में महिलाओं के खिलाफ नफरत फैलाने का काम होता है.
अब सुमोना ने कपिल शर्मा शो में महिलाओं के खिलाफ नफरत फैलाने वाली बात पर कमेंट किया है. उन्होंने स्क्रीन के 'द सुवीर सरन शो' में कहा कि वो शो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है और लोगों को असली और नकली में फर्क पता होना चाहिए.
सुमोना ने कपिल के शो का बचाव करते हुए कहा, 'वो एक शो है, स्क्रिप्टेड शो. मुझे जो विश्वास होता है और मैंने हमेशा उन सभी को बताया है जिन्होंने मुझसे सवाल किया है, सबसे पहले और सबसे जरूरी कि ये बस एक्टिंग है.'
'वो सिर्फ एक टीवी शो है. कपिल सुमोना का अपमान नहीं कर रहे हैं. इसमें एक फर्क है. एक किरदार है बिट्टू और मंजू का. ये वैसा ही है जैसा हमारे या आपके आसपास होता है या हो रहा है.'
सुमोना ने आगे कहा, 'हां मेरी कुछ जिम्मेदारी है लेकिन वो मुझे रियल लाइफ में एक इंसान के तौर पर आती है. अगर कल मैं कहीं शॉपलिफ्टिंग करती पकड़ी गई, तो वो बेशक एक गलत उदाहरण सेट करेगा.'
'लेकिन आपको भी थोड़ी बहुत इस बात की समझ खुद से होनी चाहिए कि असली और नकली में एक पलती सी लाइन का फर्क होता है.' सुमोना ने इससे पहले भी कई मौकों पर कपिल शर्मा शो पर बात की है.
तब भी सुमोना ने कहा था कि उनका शो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड होता है. वो सभी की तरह कॉमिक पंच नहीं मार पाती थीं क्योंकि कॉमेडी उनका जॉनर नहीं था. उन्हें बाद में परेशानी ना हो इसलिए वो सभी पंच लाइन्स याद करती थीं.