4 Aug 2024
Credit: Instagram
रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' हेडलाइंस में बना हुआ है. 3 अगस्त के एपिसोड में सुमोना चक्रवर्ती शो के होस्ट रोहित शेट्टी से थोड़ा अपसेट नजर आईं.
असल में रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट्स को एक रोमांचक स्टंट की प्रक्रिया समझा रहे थे. उन्होंने कंटेस्टेंट्स से पूछा कि पहले कौन जाना चाहेगा.
इस पर शालीन ने कहा कि पहले वो जाना चाहेंगे. शालीन से पहले सुमोना फर्स्ट नंबर पर जाना चाहती थीं, लेकिन वो अपनी बात रोहित शेट्टी तक नहीं पहुंचा पाईं.
इसके बाद रोहित शेट्टी ने उनसे मजाक करते हुए कहा कि सुमोना तुमको वन पर जाना था. सुमोना ने कहा कि हां, तो रोहित शेट्टी ने कहा कि फिर गई क्यों नहीं.
इस पर वो कहती हैं कि मैं बोले जा रही हूं नंबर. आप सुन ही नहीं रहे हैं सर, क्योंकि मैं लाउड नहीं बोलती हूं.
वहीं शालीन ने सुमोना से मस्ती करते हुए कहा कि अब हो गया, मत करो ये सब.
सुमोना के चेहरे के एक्सप्रेशन बता रहे थे कि वो रोहित शेट्टी के रवैये से बिल्कुल खुश नहीं हैं. आसिम के बाद सुमोना दूसरी ऐसी कंटेस्टेंट्स हैं, जो रोहित शेट्टी से अपसेट दिखीं.