21 May 2024
Credit: Instagram
सुमोना चक्रवर्ती कॉमेडी करने के बाद अब खतरों से खेलते हुए दिखेंगी. वो 'खतरों के खिलाड़ी 14' की मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं.
इस बार शो रोमानिया में शूट होगा. एक्ट्रेस ने अपने बैग पैक कर लिए हैं. वो कपड़ों से भरे हुए दो बैग विदेश लेकर जा रही हैं.
एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने दोनों बैग्स का वजन नाप रही हैं. एक बैग 23 किलो और दूसरा 22 किलो का है.
सुमोना ने फैंस के नाम एक मैसेज भी लिखा है. उन्होंने कहा कि अब रोमानिया की वादियों से मिलने का वक्त आ गया है.
एक्ट्रेस ने फैंस को अपना ध्यान रखने को कहा. उन्होंने बताया कि वो इस एडवेंचर्स जर्नी के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.
सुमोना का वीडियो देखने के बाद फैंस उन्हें गुडलक विश कर रहे हैं. कईयों ने उन्हें भारी भरकम बैग उठाने पर पहलवान भी कहा.
सुमोना कॉमेडियन 'कपिल शर्मा शो' का कई सालों तक हिस्सा रहीं. लेकिन इस बार उन्हें शो में ना देखकर फैंस बहुत अपसेट हुए.
एक्ट्रेस का कहना है वो लाइफ में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं. देखना होगा 'खतरों के खिलाड़ी' में उनकी जर्नी कैसी रहती है.