15 May 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती को इस बार द कपिल शर्मा शो में ना देखकर फैंस अपसेट हो गए थे. लेकिन अब उनके लिए गुडन्यूज है.
सुमोना टीवी पर धमाकेदार वापसी करने वाली हैं. वो स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 में पार्टिसिपेट कर रही हैं.
इस शो का हिस्सा बनने को लेकर वो सुपर एक्साइटेड हैं. शो को जीतने की उनकी पूरी तैयारी भी हो चुकी है.
खतरों से खेलने से पहले सुमोना फिटनेस पर काफी ध्यान दे रही हैं. वो स्ट्रेंथ ट्रेनिंग के अलावा आयंगर योगा और कथक भी कर रही हैं.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है. इसमें वो इंटेंस ट्रेनिंग लेती दिख रही हैं.
उन्होंने कथक डांस प्रैक्टिस का वीडियो भी शेयर किया है. इसमें वो कथक के घुमाव को परफॉर्म कर रही हैं. आखिरी में उन्हें चक्कर भी आने लगते हैं.
सुमोना ने अपना फिटनेस रुटीन फैंस संग शेयर किया है. वो कहती हैं वर्कआउट, योगा और डांस कर वो अच्छा महसूस करती हैं.
फैंस सुमोना के डेडिकेशन की तारीफ कर रहे हैं. लेकिन कई लोग हैं जो एक्ट्रेस को ट्रोल करने से बाज नहीं आए.
वो सुमोना के होंठों का मजाक उड़ाने लगे. एक ने लिखा- अपने लिप्स को पतला करो बाकी तो सब ठीक है. यूजर ने कहा- होंठों का क्या होगा?
सुमोना ने काफी पहले से अच्छी फिटनेस की तैयारी कर ली थी. वो सोशल मीडिया पर योगा की फोटोज पोस्ट भी करती हैं. देखते हैं सुमोना शो में कैसा परफॉर्म करती हैं.