15 Feb 2025
Credit: Sumona Chakravarti
एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती किसी परिचय की मोहताज नहीं. 'द कपिल शर्मा शो' में कॉमेडी की दम पर इन्होंने दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई है.
हाल ही में सुमोना ने एक पॉडकास्ट में करियर और स्ट्रगल पर बात की. बताया कि जब वो 30 साल की थीं तो अकेले रहना चाहती थीं. ऐसे में उन्होंने अपने पेरेंट्स तक का घर छोड़ दिया था.
सुमोना ने कहा- मैंने अपने पेरेंट्स के साथ बाउंड्रीज सेट की, सिर्फ पर्सनल ग्रोथ के लिए. किसी और वजह से नहीं. साल 2020 में मैंने तय किया कि मैं अकेले रहूंगी.
"30 साल की थी. अकेले रहने के लिए घर से निकल गई. जब तक आप घर से बाहर नहीं निकलते हो, आपको जिम्मेदारियां उठानी नहीं आती हैं."
"मुंबई में घर ढूंढना मुश्किल होता है. घर खरीदते हुए मैंने बहुत मुश्किलें फेस कीं. मैंने एक साल पहले ही घर खरीदा है. छोटा है, लेकिन मैंने खुद रेनोवेट किया है उसको."
"मेरे घर में आपको बहुत चीजें नहीं मिलेंगी. मैंने एकदम मिनिमल चीजें रखी हुई हैं. स्टूडियो अपार्टमेंट में उसको तबदील किया हुआ है."