36 साल की एक्ट्रेस, शादी का नहीं कोई इरादा, बोली- पैसों के लिए...

15 Feb 2025

Credit: Sumona Chakravarti

एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती को पॉपुलैरिटी 'द कपिल शर्मा शो' से मिली. शो में ये कपिल की ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार अदा करती नजर आती थीं. 

सुमोना का नहीं शादी का प्लान

पर रियल लाइफ में सुमोना कुंवारी हैं. हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सुमोना ने सेटल होने को लेकर बात की. 

सुमोना का कहना रहा कि उनके लिए सेटल होने के मतलब है फाइनेंशियली आत्मनिर्भर होना. न की शादी करना. मेरे से सभी पूछते हैं कि तुम सेटल कब होगी?

"मैं कहती हूं कि मैं सेटल हूं. सेटल होने की परिभाषा क्या है? शादी तो नहीं है. कम से कम मेरे लिए तो नहीं है. यही चीज मेरे पेरेंट्स ने मुझे सिखाई है."

"सेटल होने का मतलब होता है कि आप अपने पैसे कमा रहे हो और सेटल हो लाइफ में. आप किसी पर निर्भर नहीं हो. मेरी मां भी मुझे यही समझाती हैं."

"वो कहती हैं कि शादी करो या मत करो, खुद के लिए घर जरूर बनाओ. किसी पर निर्भर मत रहो. और मुझे खुद पर बहुत गर्व है कि मैं किसी पर निर्भर नहीं हूं."