24 May 2024
Credit: Instagram
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' फैंस के बीच छाया हुआ है. कपिल और उनकी टीम लोगों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
शो में जहां 6 साल बाद सुनील ग्रोवर लौटे हैं. वहीं कपिल के कॉमेडी शो की जान रहीं सुमोना चक्रवर्ती इस बार मिसिंग हैं.
इससे सुमोना के फैंस खासे नाराज भी हैं. वो उन्हें शो में मिस कर रहे हैं. एक्ट्रेस के मिसिंग होने के बीच कई सारे अटकलें भी आईं.
कपिल और सुमोना के बीच तनाव की बातें भी हुईं. अचानक सुमोना का शो में ना होना सबको खला.
शो में जहां 6 साल बाद सुनील ग्रोवर लौटे हैं. वहीं कपिल के कॉमेडी शो की जान रहीं सुमोना चक्रवर्ती इस बार मिसिंग हैं.
हाल ही में PTI से बातचीत में सुमोना ने इस पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने कहा- मेरे पास इसका जवाब नहीं है.
जिस शो का मैं हिस्सा थी, जो कि चैनल पर था, पिछले साल जुलाई में वो खत्म हो चुका है. तबसे मैं अपनी जर्नी पर हूं.
अपनी चीजें कर रही हूं, नेटवर्किंग कर रही हूं, लोगों से मिल रही हूं. मुझे पता है फैंस मुझे मिस कर रहे हैं. मैंने उनके मैसेज देखे हैं.
मैं जहां भी जाती हूं लोग मुझसे इसके बारे में करते हैं. यहीं चीजें, लोगों का प्यार आपको दूसरी अलग चीजें करने को मोटिवेट करता है.
जब मैं पिछले साल लंदन में थी, लोगों ने कहा उन्हें शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में मेरा रोल पसंद आया था. किसी ने सोचा नहीं था मैं कॉमेडी में अच्छा करूंगी.
इस साल भी मैं कई फिक्शन चीजों में बिजी रही. मैंने थियेटर किया. अब 'खतरों के खिलाड़ी' हो रहा है. इसलिए अब मैं कुछ नया ट्राई करना चाहती हूं.
सुमोना को जल्द फैंस 'खतरों के खिलाड़ी 14' में देख सकेंगे. वो रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलने के लिए एक्साइटेड हैं.