26 साल की उम्र में खरीदा पहला घर, लोन देने से कतराए बैंक, सुमोना ने झेली मुश्किलें

19 June 2024

Credit: Instagram

सुमोना चक्रवर्ती 11 साल की उम्र से शोबिज में एक्टिव हैं. टीवी शोज में छाने के बाद एक्ट्रेस अब रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आएंगी.

सुमोना का स्ट्रगल

सुमोना आज सफल एक्ट्रेस हैं. सपनों की नगरी मुंबई में उनका अपना घर है. लेकिन पहला घर खरीदना उनके लिए इतना आसान नहीं था.

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सुमोना ने बताया मुंबई में घर खरीदते वक्त उन्होंने कितना स्ट्रगल किया था.

वो कहती हैं- जब मैं 26 साल की थी तो पहला घर खरीदा था. ये मुंबई में एक छोटा सा अपार्टमेंट था. एक्टर्स की ऑफिस वर्कर्स की तरह फिक्स्ड सैलरी नहीं होती.

मुझे आज भी याद है कैसे बैंक वाले मुझे लोन देने से कतराते थे क्योंकि मेरी कोई फिक्स्ड मंथ सैलरी नहीं थी.

20,000 रुपये महीने की सैलरी वाले को बैंक सेफ मानता है. ना कि किसी एक्टर को. उनके साथ डील करना बड़ा रिस्क समझा जाता है.

बतौर एक्टर जब हमें EMI चुकानी होती है, ये कभी कभी बड़ा चैलेंज बन जाता है, खासतौर पर कोरोना जैसे हालातों में.

इसलिए जब मैं होम लोन चुकाने में कामयाब हुई तो इसे मैंने बड़ी उपलब्धि माना था. आप आर्थिक तंगी देख सकते हो, उतार-चढ़ाव आते हैं,  मैं ऐसे कई झटकों से बच निकली हूं.

सुमोना का मानना है हर लड़की का अपना घर हो. लोग पूछते हैं सैटल कब हो रही है. इसका असली मायना रोटी, कपड़ा, मकान होना चाहिए. बाकी तो हो जाएगा.