टीवी पर कपिल की पत्नी बन मिला फेम, एक्ट्रेस ने कमाई शोहरत, बोलीं- उन्होंने बहुत...

4 फरवरी 2025

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती को टीवी के फैंस 'कपिल की ऑनस्क्रीन पत्नी' के रूप में जानते हैं. अपने नए इंटरव्यू में सुमोना ने इस शो से मिलने वाले नेम-फेम पर बात की है.

कपिल के शो से मिली शोहरत

सुमोना चक्रवर्ती ने बताया कि कैसे उन्हें कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ 'कॉमेडी सर्कस' करने का मौका मिला था. ये वो वक्त था जब शो पर कपिल की पार्टनर या तो उन्हें छोड़ जाती थीं या फिर उन्हें निकाल दिया जाता था.

सुमोना ने कहा, 'द कपिल शर्मा शो ने मुझे नेम, फेम और पैसा सब दिया है. मैं इंडस्ट्री में पिछले 20 साल से काम कर रही हूं. एक एक्टर की जिंदगी मुश्किल होती है, क्योंकि आपको ढेरों रिजेक्शन मिलते हैं.'

'किसी प्रोजेक्ट पर जो पैसे आप कमाते तो वो तब के लिए होते हैं जब आपके पास काम नहीं होगा, क्योंकि आपको नहीं पता कि कितने वक्त आपके पास काम रहेगा.'

'मेरे लिए बड़े अच्छे लगते हैं बड़ा ब्रेक था. बाद में मुझे कॉमेडी सर्कस के लिए बुलाया गया था. मैंने शो नहीं देखा था. मैंने फिक्शन किया था लेकिन हार्डकोर कॉमेडी, वो भी स्टैंडअप कॉमेडियन के साथ नहीं की थी.'

'मैंने सोचा कि मैंने ट्राई करती हूं और उनके साथ एक सीजन किया. ये एकदम अलग जोड़ी तो काम बन गया. जज अर्चना पूरन सिंह और सोहेल खान ने मुझे बताया कि कपिल के पार्टनर या तो बीच में उन्हें छोड़ जाते हैं या फिर उन्हें निकाल दिया जाता है.'

'कोई भी उनके साथ नहीं टिका था. मैंने पहली थी जो उनके साथ सालों तक टिकी रही. द कपिल शर्मा शो का मॉक शूट किसी और के साथ हुआ था. लेकिन फिर कपिल ने मुझे बुलाने को कहा.'

सुमोना ने अंत में कहा, 'चैनल, नेटवर्क, नाम सबकुछ बदलने के बावजूद भी हम दोनों साथ रहे. तो मैं राम कपूर की बहन से कपिल शर्मा की पत्नी बन गई.'