2 अगस्त2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री की टॉप सिंगर्स में से एक रहीं सुनिधि चौहान के कई दीवाने हैं. बॉलीवुड फिल्मों में उन्होंने कई गाने गाए हैं, साथ ही रियलिटी शो में भी नजर आई हैं.
अब अपने नए इंटरव्यू में सुनिधि चौहान ने रियलिटी शो जज करने को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि आज के वक्त में इन शोज पर कुछ भी असली नहीं होता है.
राज शमानी के पॉडकास्ट में बात करते हुए सुनिधि ने कहा कि उन्होंने रियलिटी शो करने के शुरुआती दो साल एन्जॉय किए. मैंने इंडियन आइडल से शुरू किया था.
सिंगर के मुताबिक, उस जमाने में रियलिटी शो में चीजें असली होती थीं. इमोशनल ड्रामा नहीं होता था बल्कि मस्ती होती थी. साथ ही जो आप गा रहे हो और जो टीवी पर जा रहा है वो सेम होता था.
अब जो भी आप टीवी पर देखते हैं वो एडिट किया हुआ होता है, ठीकठाक किया हुआ होता है. मेकर्स दिखाना चाहते हैं कि उनके शो में कोई बुरा सिंगर नहीं है. हर सिंगर को अच्छा बताया जाता है.
एक सिंगर की परफॉरमेंस पर आप उठकर ताली बजाते हैं. इसके बाद अगले एपिसोड में वो चला गया. ऑडियंस को समझ नहीं आता कि जब सभी अच्छा गा रहे हैं और ये भी अच्छा था तो ये चला कैसे गया.
उन्होंने कहा, 'मुझे ये सारी परेशान करने लगी थीं. इसलिए मैंने उसका हिस्सा बनना छोड़ दिया. सुनिधि चौहान ने बताया कि उन्हें चीट करना बर्दस्त नहीं होता था.'
सिंगर ने बताया कि उनके लिए सबसे शॉकिंग और परेशान करने वाली बात ये थी कि जब मेकर्स ने उन्हें किसी एक कंटेस्टेंट के बारे में कहा कि उन्हें उसको आगे बढ़ाना है.
तो जज को अच्छी चीजें कहनी होगी. ऐसा मेकर्स इसलिए करते हैं ताकि वो कंटेस्टेंट के फेम और टैलेंट का शो के बाद भी फायदा उठा सकें. ये बिजनेस का हिस्सा है.
सुनिधि चौहान ने ऑटोट्यून के इस्तेमाल पर भी बात की. उन्होंने बताया कि वो ऑटोट्यून यूज नहीं करती हैं, लेकिन दूसरे लोग करते हैं. उन्होंने कहा वो ऑटोट्यून का सहारा नहीं लेती हैं.