5 MAR 2025
Credit: Instagram
सुनील शेट्टी के दामाद केएल राहुल ने India Vs Australia मैच में अपनी शानदार पारी से भारत को फाइनल में पहुंचा दिया.
मैच में उन्होंने विनिंग शॉट खेला, जिसपर स्टेडियम में फैंस ने उनके लिए खूब चियर किया. इस बीच एक यंगेस्ट फैन का वीडियो भी वायरल हुआ.
एक छोटा-सा बच्चा केएल राहुल की बल्लेबाजी और छक्कों की बरसात देख जबरदस्त तरीके से चियर करता दिखा. ये देख ससुर सुनील शेट्टी भी खूब खुश हुए.
उन्होंने इसका वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया और दामाद पर प्यार लुटाया.
सुनील ने वीडियो के साथ लिखा- यंग सुपर फैन अलर्ट. साथ ही दिल और नजर न लगने वाला इमोजी भी दिया.
सुनील और केएल राहुल का ये लवेबल बॉन्ड फैंस को भी सुपर क्यूट लग रहा है. हर कोई ससुर के इस जेस्चर पर फिदा हो रहा है.
वहीं बीते दिन अथिया शेट्टी ने भी पति केएल राहुल की फोटो को शेयर कर शाउट आउट दिया था. उन्होंने दिल इमोजी देकर प्यार लुटाया था.
बता दें, अथिया शेट्टी प्रेग्नेंट हैं. होने वाले नाना सुनील ने बताया था कि उनकी डिलीवरी जल्द ही होने वाली है.