63 साल का एक्टर, खाना-पीना किया बंद! फिटनेस देख फैन्स के उड़े होश

4 Sep 2024

Credit: Suniel Shetty

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी का क्या ही कहना. इनकी फिटनेस देखकर तो यंगस्टर्स भी दंग रह जाते हैं. कमाल की फिजीक इनकी दिखाई देती है.

कमाल की है सुनील की फिटनेस

सुनील 63 साल के हैं, लेकिन फिटनेस में अच्छे-अच्छों को फेल करते हैं. एक इंटरव्यू में सुनील ने बताया था कि वो रोज एक घंटा जिम करते हैं.

हाल ही में सुनील एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. ऐसे में पैपराजी ने उनसे सवाल किया कि आखिर उनकी फिटनेस का राज क्या है?

इसका जवाब देते हुए सुनील शेट्टी ने कहा- खाना बंद कर दो. हाथ से मुंह सिलवाने वाला इन्होंने इशारा भी किया. 

इसके बाद पैपराजी ने पूछा कि सर आप कितने घंटे जिम करते हैं. इसपर सुनील ने कहा- सिर्फ एक घंटा. वही काफी है. 

सुनील व्हाइट टी शर्ट, जीन्स और ब्लैक कोट पहने नजर आए. सॉल्ट एंड पेपर लुक में दिखे. कोई इवेंट अटेंड करके सुनील मुंबई लौटे थे.

बता दें कि सुनील अक्सर ही अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनका कहना है कि इस उम्र में फिट रहना बहुत जरूरी है.