शादी की तो 2 लड़कियों की जिंदगी बर्बाद होगी, जब अपनी मां से बोले सुनील शेट्टी

19 June 2024

Credit: Social Media

सुनील शेट्टी बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर में शुमार हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों में पावरपैक्ड परफॉर्मेंस देकर हमेशा फैंस का दिल जीता. 

पत्नी संग अटूट है सुनील का रिश्ता

प्रोफेशनल लाइफ के साथ एक्टर की पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही. दरअसल, सुनील ने दूसरे धर्म की माना शेट्टी से शादी रचाई थी. लेकिन उनके लिए ये करना आसान नहीं था. 

सुनील शेट्टी ने हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में अपनी मैरिड लाइफ को लेकर कई सीक्रेट्स रिवील किए.

सुनील ने बताया कि माना से शादी करने से पहले दोनों ने 9 साल डेट किया था. पर शुरुआत में उनकी मां को माना संग उनका रिश्ता मंजूर नहीं था. उन्होंने शादी से इनकार कर दिया था. 

सुनील शेट्टी ने कहा- शादी से पहले माना और मैं 9 साल तक एक दूसरे के साथ रिश्ते में थे. मेरी मां जब भी शादी का टॉपिक लाती थीं तो मैं हमेशा कहता था- आपको पता है ना मैं किसी के साथ हूं. 

अगर मैं किसी और से शादी करूंगा, तो मैं दो लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दूंगा.

मैंने मां से कहा-इससे अच्छा तो फिर यही है कि मैं शादी ही न करूं. मैं आपके खिलाफ नहीं जाऊंगा, लेकिन मैं किसी दूसरी लड़की से शादी भी नहीं करूंगा. 

भारती के पॉडकास्ट में सुनील शेट्टी ने अपनी पत्नी माना की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि माना में हमेशा से काफी धैर्य है, जब उन्होंने फिल्मों में एंट्री की तब भी वो काफी शांति से रहीं. 

सुनील शेट्टी की बात करें तो उन्होंने 1991 में माना से शादी की थी. दोनों की शादी को 33 साल हो गए हैं. लेकिन उनका रिश्ता आज भी अटूट है. दोनों एक दूजे संग काफी खुश हैं.