18 जून 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
सुनील शेट्टी बॉलीवुड इंडस्ट्री के जबरदस्त एक्टर्स में से एक रहे हैं. 'बॉर्डर', 'हेरा फेरी' जैसी फिल्मों को करने वाले एक्टर ने अब अपने दामाद पर बात की है.
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी 2023 को शादी की थी. इस शादी में कम ही बॉलीवुड के सेलेब्स शामिल नहीं हुए थे. इस बारे में एक्टर ने बात की.
भारती सिंह की पॉडकास्ट में सुनील शेट्टीने कहा, 'घर में 70 लोग थे और घर में ही शादी हुई. काफी लोगों ने कहा कि किसी को नहीं बुलाओगे तो अच्छा नहीं है.'
'तो मैंने कहा किसी को नहीं बुलाते हैं न, टेंशन ही नहीं है. लड़का और लड़की के घरवाले मिलाकर 75 लोग थे. हर एक ने क्या खाया है और कितना खाया है, वो भी मुझे पता था.'
सुनील, क्रिकेटर केएल राहुल को अपने दामाद के रूप में पाकर बेहद खुश हैं. इस बारे में उन्होंने कहा, 'मुझे लगा था कि क्योंकि मैं बहुत इमोशनल हूं, मैं (अथिया की शादी में) रोऊंगा बहुत.'
'जाहिर है कि इमोशनली असर पड़ा था. लेकिन लड़का इतना अच्छा मिला. तो मुझे लगा कि एक बेटा आ गया घर में. मैं अथिया को कहता हूं कि तुम सौभाग्यशाली हो कि तुम्हें इतना अच्छा इंसान मिला.'
'कभी सोचा नहीं था और मैं क्रिकेट का दीवाना हूं. तो लोग कहते हैं कि तुमने मेनीफेस्ट किया होगा. राहुल को देखकर मुझे लगता भी था कि कितना प्यारा लड़का है. जैसे वो खुद को रखते हैं.'
'जैसे आईपीएल में तीन बातें- एक धोनी को देखते हुए उसने जब टोपी नीचे की थी, जब फील्ड पर कोई भी बातें होती हैं शांत रहता है. ये क्वालिटी... इसीलिए मैं अथिया को कहता हूं कि तुम सौभाग्यशाली हो.'
सुनील शेट्टी ने आगे बताया कि राहुल भी उन्हीं के गांव से हैं. वो बोले, 'और बेस्ट पार्ट ये है कि जहां मैं पैदा हुआ उससे तीन किलोमीटर दूर ही उसका घर है. वो मैंगलोर से है.'