4 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अपनी नई फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर चर्चा में हैं. इस पिक्चर की टीम के साथ कपिल शर्मा के शो पर एक्ट्रेस प्रमोशन के लिए पहुंचीं.
तृप्ति डिमरी के साथ 'ड ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर कॉमेडियन्स ने खूब मस्ती की. इस बीच डफली का रोल निभा रहे सुनील ग्रोवर ने फिल्म 'एनिमल' को लेकर उनसे सवाल किए.
शो पर सुनील ने तृप्ति से कहा, 'आप हो जो एमिनल (एनिमल) पिक्चर में थीं.' एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'जी, मैं ही थी. देखा मैंने आपने क्या-क्या बोला है मेरे बारे में.'
रणबीर संग इंटीमेट सीन्स की ओर इशारा करते हुए सुनील बोले, 'ये जो आपने रणबीर कपूर के साथ किया है, मैं उम्मीद कर रही हूं कि ये सिर्फ शूटिंग थी. ऐसा असली में तो कुछ नहीं था?'
इसपर तृप्ति हंसी और उन्होंने कहा- ये अभी तक वहीं अटकी हैं. नहीं, वो असली नहीं था. हालांकि सुनील ग्रोवर के 'असहज' सवाल सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल रास नहीं आ रहे हैं.
कई यूजर्स ने इसपर अपना रिएक्शन देकर कॉमेडियन की निंदा की है. एक यूजर ने लिखा, 'ये नेपो बच्चों से ऐसे सवाल पूछने की हिम्मत नहीं कर सकते.' दूसरे ने लिखा, 'मुझे तृप्ति के लिए बुरा लग रहा है.'
एक और ने लिखा, 'दुख की बात है कि लोगों का ह्यूमर इतना गिर गया है.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'देखकर पता चल रहा है कि तृप्ति उनकी बात से असहज हैं और मूव ऑन करना चाहती हैं.'
फिल्म 'भूल भुलैया 3' की बात करें तो इसमें तृप्ति डिमरी के साथ कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ने काम किया है. डायरेक्टर अनीस बज्मी ने इस पिक्चर को बनाया है.