सुनील ग्रोवर बने 'खली', 7 फीट हाइट-खतरनाक बॉडी देख बादशाह की छूटी हंसी, Video

12 June 2024

Credit: Instagram

स्पोर्ट्स स्टार्स के बाद 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अगले मेहमान इंडस्ट्री के फेमस रैप सिंगर होंगे.

कपिल के शो में बादशाह

बादशाह, करण औजला, डिवाइन कॉमेडी शो की शान बढ़ाने आ रहे हैं. कपिल के शो में ढेर सारी मस्ती और धमाल होने वाला है.

शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें बादशाह ने अजीबोगरीब फैन एनकाउंटर को रिवील किया. उनकी बात सुन सबकी हंसी छूटती है.

कपिल ने रैपर से पूछा- फैंस आपको प्यार करते हैं. कभी किसी ने अजीब सी जगह फोटो की फरमाइश की?

बादशाह बोले- वॉशरूम में किया था. रैपर की बात सुन करण औजला ने चुटकी भी ली.

कपिल ने डिवाइन को उनके गानों के नाम को लेकर टीज किया. रैपर से कहा- आपने गुनहगार, गली गैंग, पाप पुण्य ऐसे नाम रखे हैं, क्या राइटर तिहाड़ जेल से है?

बादशाह, डिवाइन और करण ने अपनी गायिकी से समां बांधा. शो में सबने खूब मस्ती की.

सबसे मजेदार वो मोमेंट रहा जब सुनील ग्रोवर खली बनकर स्टेज पर आए. उन्हें देख बादशाह की हंसी नहीं रुकी. वो खड़े होकर ताली बजाने लगे.

कॉमेडियन सुनील को 7 फीट हाइट, लंबे बाल, खली जैसी चाल और खतरनाक बॉडी में देख सभी दंग रह गए. फैंस को शो स्ट्रीम होने का इंतजार है.