6 June 2024
Credit: Instagram
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के पिछले एपिसोड में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव फिल्म 'मिस्टर और मिसेज माही' के प्रमोशन के लिए आए थे.
शो में जमकर मस्ती हुई. इसका एक सेगमेंट काफी पसंद किया गया, जहां सुनील ग्रोवर को नवजोत सिंह सिद्धू के गेटअप में देखा गया.
सिद्धू की मिमिक्री सुनील ने मजेदार अंदाज में की. अब वो सिद्धू बने थे तो अर्चना पूरन सिंह पर कमेंट तो करना ही था. सुनील ने भी ऐसा ही किया.
सुनील ने सिद्धू की कुर्सी पर बिना पूछे बैठने के लिए अर्चना पर तंज कसा. एक्ट्रेस ने भी हंसते हुए इस जोक को लिया.
वीडियो में सुनील बैठने से पहले कुर्सी से पूछते हैं- क्या मैं बैठ सकता हूं? फिर वो कहते हैं- ये होती है तमीज.
मैंने खाली कुर्सी देखी और पूछकर बैठा. इसे कहते हैं तहजीब. लेकिन कई लोग होते हैं खाली कुर्सी होती है बिना कुछ पूछे बैठ जाते हैं.
सुनील की बातें सुन शो पर मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगते हैं. अर्चना पूरन सिंह, राजकुमार राव और कपिल की हंसी नहीं रुकी.
ऑडियंस जोर-जोर से तालियां बजाने लगी. नवजोत सिंह सिद्धू की मिमिक्री करते हुए सुनील को काफी पसंद भी किया जा रहा है.
शो का ये वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है- ये कुछ नया था. सुनील मल्टीटैलेंटेड हैं. एक ने लिखा- सुनील भाई मजा आ गया.
किसी ने लिखा- नेचुरल कॉमेडी. कईयों ने बताया वो सुनील ग्रोवर की वजह से ही ये शो देख रहे हैं. एक्टर उनके फेवरेट हैं.