7 Sep 2024
Credit: Sunil Grover
टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में 'गुत्थी' और 'डॉ मशहूर गुलाटी' का रोल अदा कर दर्शकों के दिलों में बसने वाले सुनील ग्रोवर आजकल पहाड़ों की सैर करने गए हुए हैं.
एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सड़क किनारे कुछ लोकल रेजिडेंट महिलाओं के साथ चाय-कॉफी और रोटी-सब्जी खाते दिख रहे हैं.
सुनील का ये अंदाज देख फैन्स काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. वो एक्टर पर प्यार लुटा रहे हैं. फैन्स का कहना है कि इसे कहते हैं, एक पर्सेंट भी घमंड न होना.
दरअसल, सुनील, लेह-लद्दाख गए हुए हैं. बाइक पर ये पहाड़ों की सैर करते दिख रहे हैं. सुनील काम से छुट्टी लेकर घूमने-फिरना पसंद करते हैं.
ऐसे में सुनील ने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा कर लेह-लद्दाख का ट्रिप प्लान किया और बिना परिवार के वो अकेले घूमने के लिए निकल पड़े.
बता दें कि सुनील बड़े पर्दे पर अब कम ही नजर आते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये काफी अच्छा काम कर रहे हैं. फैन्स भी इन्हें बहुत पसंद करते हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं, कपिल शर्मा के साथ भी सुनील ग्रोवर की लड़ाई अब खत्म हो चुकी है. दोनों को एक साथ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में देखा गया था.