17 NOV
Credit: Instagram
एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का अंदाज ही निराला है. वो जो करते हैं सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है.
सुनील के इंस्टा पोस्ट्स मजेदार होते हैं. कभी ठेले पर मूंगफली बेचते वो दिखते हैं, तो कभी रिक्शा चलाते. एक्टर के ग्राउंडेड नेचर पर फैंस फिदा हैं.
इंटरनेट पर एक्टर का नया वीडियो वायरल हो रहा है इसमें वो सड़क किनारे बैठकर खाना खाते दिख रहे हैं.
वो किसी पहाड़ी इलाके में हैं. वीडियो देख लगता है सुनील लद्दाख में हैं. वहां की लोकल महिलाओं संग वो बातचीत कर रहे हैं.
सड़क के किनारे सभी बैठे हुए हैं. आपस में बातें करते हुए खाने का मजा ले रहे हैं. दूसरे वीडियो में सुनील मजदूरों संग खाना शेयर करते और गप्पे मारते हुए दिखे.
एक यूजर ने लिखा- जमीन ने जुड़ा हुआ इंसान. दूसरे शख्स का कहना है सुनील जैसा स्टार नहीं है, वो दिल जीतना जानते हैं.
सुनील का सोशल मीडिया उनकी इसी ग्राउंडेड नेचर को दिखाता है. वर्कफ्रंट पर इन दिनों वो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में दिख रहे हैं.
6 साल बाद वो कपिल के शो में लौटे हैं. कॉमेडियन संग उनका पैचअप हुआ है. कपिल-सुनील को साथ देखना ट्रीट है.