कपिल संग फिर होगी सुनील की लड़ाई? श्रीश्री रविशंकर से पूछा- कैसे अनबन सुलझाएं

19 Aug 2024

Credit: Instagram

सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की कंट्रोवर्सियल लड़ाई किसी से छिपी नहीं है. उनके बीच इतना तनाव बढ़ा कि दोनों ने साथ में काम करना बंद कर दिया था.

सुनील-कपिल का पैचअप

फिर 6 साल बाद उनका पैचअप हुआ. दो दोस्त फिर से जरूर मिले लेकिन अपनी लड़ाई पर वो कॉमेडी पंच अक्सर मारा करते हैं.

सुनील-कपिल का एक वीडियो सामने आया है. दोनों गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर संग बातचीत करते दिखे.

यहां सुनील ने गुरुदेव से पूछा- दो दोस्तों में बहुत प्यार होता है. फिर लड़ाई हो जाती है. वो 6 साल का गैप ना बीच में आए, ऐसा क्या करें.

या अगर उनमें फिर से लड़ाई होती है, तो कैसे करें कि चीजें जल्दी जल्दी सुलझ जाए? सुनील का सवाल सुनकर कपिल और बाकी ऑडियंस हंसने लगती है.

गुरुदेव ने जवाब में कहा- लड़ाई तो प्यार का हिस्सा है. प्रेम किसी से हो और लड़ाई किसी और से ये बात तो नहीं जमती.

लड़ाई के लिए भी साथ रहना पड़ता है. प्रेम के लिए भी साथ रहना पड़ता है. ये बात सुनकर कपिल-सुनील एक दूसरे का हाथ पकड़ लेते हैं.

खैर, फैंस ये सोचकर शुक्र मनाते हैं कि उनके दोनों फेवरेट कॉमेडियन का पैचअप हो गया है. वे 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सेकंड सीजन में दिखेंगे.