'स्त्री 2' में इस शख्स ने निभाया सरकटे का रोल, हाइट देखकर उड़ जाएंगे होश

20 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म में सरकटे भूत को दिखाया गया है, जिसने चंदेरी में आंतक मचाया हुआ है.

कौन है स्त्री 2 का विलेन?

फिल्म के रिलीज होने के बाद से सभी जानना चाहते हैं कि आखिर सरकटे भूत के डरावने चेहरे के पीछे असली शख्स कौन है. अब इससे पर्दा उठ गया है.

'स्त्री 2' में एक्टर सुनील कुमार ने सरकटे का किरदार निभाया है. जम्मू के रहने वाले सुनील को जम्मू का ग्रेट खली कहा जाता है. उनकी हाइट होश उड़ाने वाली है.

सुनील कुमार की हाइट 7 फुट 7 इंच है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील जम्मू-कश्मीर पुलिस में बतौर कांस्टेबल काम करते हैं. 

उन्हें रेसलिंग भी पसंद है. हैंडबॉल और वॉलीबॉल खेल चुके सुनील को स्पोर्ट्स क्वोट की मदद से नौकरी मिली थी. 2019 में वो WWE ट्राइआउट के लिए भी गए थे.

डायरेक्टर अमर कौशिक ने बॉलीवुड हंगामा से सुनील कुमार को कास्ट करने के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा, 'कास्टिंग टीम ने उन्हें ढूंढा था.'

'हम चाहते थे कि कोई ऐसी हाइट वाला मिले और ये फिट बैठते थे. हमने उनके बॉडी शॉट्स का इस्तेमाल किया है. सरकटे का चेहरा CGI से बनाया गया था.'

सुनील कुमार के इंस्टाग्राम प्रोफाइल को देखा जाए तो पता चलता है कि उन्होंने फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में भी काम किया है. इसकी एक BTS फोटो उन्होंने शेयर की हुई है.

'स्त्री 2' के स्टार राजकुमार राव संग सुनील कुमार की फोटो वायरल हो रही है. दोनों के बीच लंबाई के फर्क को देखकर भी फैंस हैरान हैं. उनके काम की तारीफ भी हो रही है.