17 जून 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
टीवी के फेमस सीरियल रहे 'रामायण' में लक्ष्मण का रोल निभा चुके सुनील लहरी आज भी घर-घर में फेमस हैं. अब बकरीद के मौके पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है.
सुनील लहरी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें दो शख्स बकरे के साथ खड़े हैं. इस पोस्ट में लिखा है कि इको फ्रेंडली तरीके से बकरीद मनाई जाए.
पोस्ट में लिखा है, 'बेजुबान जीवों पर रहम करें. इस बात का भी उसी तरह आव्हान हो जैसे होली पर पानी बचाने और दिवाली पर प्रदूषण रोकने का होता है.'
लहरी की पोस्ट में ये भी लिखा है कि देश में सर्वधर्म समभाव तो है ही. फोटो में बकरा कह रहा है- कृप्या इस बार हिंसा रहित बकरीद मनाइए जीव और पर्यावरण बचाइए.'
इससे पहले भी कई बार ऐसे पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं. अपनी सोच को बेबाकी से वो फैंस के सामने रखते हैं. जिसकी वजह से उनकी चर्चा होती है.
टीवी शो 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाकर सुनील लहरी को इंडस्ट्री में पहचान मिली थी. हालांकि इसके बाद उनका करियर खास उड़ान नहीं भर सका.
अब सुनील को अपने को-स्टार अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया के साथ पब्लिक अपीयरेंस के दौरान देखा जाता है. उन्होंने गोविल के साथ चुनाव प्रचार भी किया था.