झूठी नहीं गोव‍िंदा के तलाक की खबर, एक्टर के वकील ने बताया दोनों के रिश्ते का सच

26 FEB

Credit: Instagram

हीरो नंबर 1 गोविंदा के फैंस के लिए राहत की खबर है. एक्टर का पत्नी सुनीता आहूजा संग तलाक नहीं होने वाला है. 

तलाक नहीं लेंगे गोविंदा

गोविंदा के वकील और फैमिली फ्रेंड ललित बिंडल ने कपल के रिश्ते का सच बताया है. उन्होंने माना कि सुनीता ने तलाक फाइल किया था. उनके बीच मतभेद हुए थे.

इंडिया टुडे संग बातचीत में ललित ने बताया कि सुनीता ने कुछ गलतफहमियां होने के कारण 6 महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी. लेकिन अब उन्होंने आपसी मतभेदों को सुलझा लिया है.

वो कहते हैं- गोविंदा-सुनीता साथ में खुश हैं. उन्होंने नए साल में नेपाल का दौरा किया था. उनके बीच सब ठीक है. पति-पत्नी में ऐसी चीजें होती रहती हैं. उनका रिश्ता मजबूत है.

ललित ने कपल के अलग-अलग घरों में रहने से इनकार किया है. उनके मुताबिक, एक्टर ने MP बनने के बाद ऑफिशियल चीजों के लिए बंगला खरीदा था. जो कि उनके फ्लैट के अपोजिट है.

गोविंदा इन नए बंगले में मीटिंग्स अटेंड करते हैं. कभी कभार वो नए बंगले में ही सो जाते हैं. लेकिन वो अपने परिवार के साथ ही रहते हैं.

ललित ने बताया कि पॉडकास्ट और पब्लिक अपीयरेंस में सुनीता के आधे अधूरे बयान की वजह से इन सारी बातों को बढ़ावा मिला है.

लोग कपल के बारे में निगेटिव बोल रहे हैं. जबकि वो साथ हैं. मैं भरोसा दिला सकता हूं कि वो हमेशा साथ रहेंगे. गोविंदा और सुनीता का कोई तलाक नहीं होने वाला है.