29 JAN 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड के हीरो न. 1 गोविंदा को कुछ वक्त पहले पैर में गलती से गोली लग गई थी. फैंस के बीच हड़कंप मच गया था लेकिन उनकी पत्नी सुनीता बेहद शांत थीं.
सुनीता ने बताया कि वो तब भी हंसी मजाक कर रही थीं. जब उन्हें खबर मिली कि गोविंदा को गोली लगी है, वो उनसे भी मस्ती कर रही थीं.
HT से बातचीत में सुनीता ने बताया कि वो कभी पैनिक नहीं करती हैं. जब उन्हें गोविंदा के साथ हुए इंसीडेंट का पता चला तब भी वो नॉर्मल थीं.
सुनीता बोलीं- मेरे ड्राइवर ने कॉल करके बोला कि साहब को गोली लग गई. मैंने कहा- लगी या किसी ने मार दी? तब उसने कहा, नहीं वो रिवॉल्वर रख रहे थे, गिर गया. फिर गोविंदा से मेरी बात हुई.
वो बोले- गोली लग गई. मैंने उनसे कहा- तुमने कहीं खुद तो नहीं मार ली. तो वो बोले- अभी भी मजाक सूझ रहा है. तब मैंने उनसे कहा कि पैनिक मत करो. शांत हो जाओ.
मुझे डर था थी कि कहीं इन्हें हार्ट अटैक न आ जाए. मैंने टीना को कॉल किया, जो घर पर थी. उससे कहा कि परेशान मत होना, उन्हें अस्पताल लेकर जाओ. मैं कभी घबराती नहीं हूं.
सुनीता अक्सर ही अपने परिवार या गोविंदा पर दिए केयरफ्री बयानों को लेकर ट्रोल्स का शिकार होती हैं, इससे भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.
सुनीता बोलीं- ट्रोल्स के निगेटिव कमेंट्स का मुझपर कोई असर नहीं पड़ता. मैं अपना नेचर किसी के लिए नहीं बदलूंगी. मैं जो हूं वो हूं. आप मुझसे बात कर सकते हैं अगर आपको पसंद है, नहीं तो जाओ.
मेरे नेचर में घुटते रहना या दुखी रहना नहीं है. ट्रोल्स की वजह से तो मैं न्यूज में रहती हूं. तो मैं अपने आपको बदलने की कोशिश क्यों करूं?