26 FEB 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा पत्नी संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स हैं कि गोविंदा और सुनीता शादी के 37 साल बाद अलग हो रहे हैं. दोनों का रिश्ता मुश्किल दौर से गुजर रहा है.
बता दें कि सुनीता और गोविंदा की लव मैरिज हुई थी. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि गोविंदा संग शादी को लेकर सुनीता के पिता राजी नहीं थे. सुनीता के पिता ने गोविंदा संग उनकी शादी भी अटेंड नहीं की थी.
सुनीता ने पुराने इंटरव्यू में ये भी कहा था कि गोविंदा से शादी के बाद उन्हें काफी एडजस्टमेंट करने पड़े थे, क्योंकि उनका लाइफस्टाइल काफी अलग था.
सुनीता ने कहा था- मैं अपने पति गोविंदा से बहुत प्यार करती थी, इसलिए मैंने सबकुछ बर्दाश्त किया. मेरी मां हॉट पैंट पहनती थी, पाली हिल में रहती थी, बहुत अमीर घराने की थीं. हालांकि, मेरे पिता आर्थिक रूप से उतने मजबूत नहीं थे.
सुनीता ने Hauterrfly संग एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि जब उनकी गोविंदा से शादी हुई थी, तब वो सिर्फ 18 साल की थीं. शादी के एक साल बाद 19 की उम्र में उनके घर बेटी टीना का जन्म हुआ था.
सुनीता ने कहा था- मैंने जब गोविंदा से शादी की थी, तब उनका परिवार काफी बड़ा था. मैं उस समय सिर्फ 18 साल की थी. 19 की उम्र में बेटी हो गई थी, तब मुझे लगा था कि मैं खुद ही बच्ची हूं.
सुनीता ने आगे बताया था कि शादी के तुरंत बाद गोविंदा ने उनसे कहा था कि जब तक उनकी मां जिंदा हैं, वही घर की मुखिया रहेंगी.
सुनीता ने कहा था कि उन्होंने अपने पति की ये शर्त मान ली थी, क्योंकि वो उस समय गोविंदा से बेपनाह मोहब्बत करती थीं.