37 साल बाद टूटेगी गोविंदा संग शादी? तलाक पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये सच...

27 FEB

Credit: Instagram

हीरो नंबर 1 गोविंदा की पर्सनल लाइफ चर्चा में है. सुनीता संग उनकी शादी में दरार की खबरों ने फैंस को हक्का-बक्का किया.

सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

सुनीता ने 6 महीने पहले गोविंदा को तलाक देने का फैसला किया था. लेकिन अब कपल के बीच मतभेद ठीक हो गए हैं.

गोविंदा के वकील और करीबी दोस्त ललित बिंडल ने उनके रिश्ते का सच बताया है. कहा कि कपल का तलाक नहीं होने वाला है.

उनके बीच जो भी मतभेद थे वो सुलझा लिए गए हैं. गोविंदा और सुनीता अब साथ हैं. उनके अलग होने का सवाल पैदा नहीं होता.

तलाक की इन खबरों पर अब सुनीता की तरफ से भी बयान सामने आया है. उनकी मैनेजर ने रिएक्ट करते हुए कहा- ये बातें सच नहीं हैं.

कपल का रिएक्शन जानने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है. उन्हें भरोसा हो गया है कि कपल का तलाक नहीं होने वाला है.

उन्होंने कहा- गोविंदा-सुनीता साथ में खुश हैं. उनके बीच सब ठीक है. पति-पत्नी में ऐसी चीजें होती रहती हैं. उनका रिश्ता मजबूत है.

ललित ने कपल के अलग-अलग घरों में रहने से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि गोविंदा ने MP बनने के बाद ऑफिशियल काम के लिए बंगला खरीदा था.

गोविंदा वहां मीटिंग्स अटेंड करते हैं. कभी वो नए बंगले में ही सो जाते हैं. लेकिन इसका ये मतलब नहीं वो अपने परिवार के साथ नहीं रहते.