20 FEB 2025
Credit: Instagram
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं और वो कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ या गोविंदा पर कमेंट करने से पीछे नहीं हटतीं.
वो अब तक कई इंटरव्यूज में गोविंदा के बारे में कई खुलासे कर चुकी हैं. अब हाल ही सुनीता ने बताया कि गोविंदा को बेवकूफ लोग ज्यादा पसंद हैं.
सुनीता ने कहा कि वो ऐसे लोगों के साथ रात के ढाई बजे तक बैठे रहते हैं, जो उनकी हां में हां मिलाते हैं.
सुनीता ने 'कर्ली टेल्स' से बातचीत में कहा कि गोविंदा रात को ढाई बजे सोते हैं. उनका हमेशा से यही रहा है क्योंकि वो लगातार 24 घंटे काम करते थे.
अब ये उनकी आदत हो गई है. मुझे कम बात करना पसंद है क्योंकि मैं बेवकूफ लोगों पर अपनी एनर्जी बर्बाद करना पसंद नहीं करती.
और गोविंदा को बेवकूफ लोग बहुत पसंद हैं. तो चार बेवकूफ लोगों को लेकर बैठेंगे वो, और बकवास करते हैं, जो मुझे पसंद नहीं है.
सुनीता ने साथ ही बताया कि वो अपनी एनर्जी पूजा-प्रार्थना में लगाना पसंद करती हैं. अपना बर्थडे तक अकेले मनाती हैं.
सुनीता-गोविंदा ने लव मैरिज की थी. कपल के दो बच्चे हैं- टीना आहूजा और यशवर्धन. यश जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं.