'विश्वास नहीं होता वो मेरे पति हैं', गोविंदा के लिए बोलीं सुनीता- हम गाली गलौच करते हैं

27 DEC

Credit: Instagram

गोविंदा और सुनीता आहूजा की जोड़ी जब भी साथ आती है धमाल मचा देती है. बतौर कपल दोनों फुलऑन एंटरटेनमेंट हैं.

सुनीता का खुलासा

एक इंटरव्यू में सुनीता ने गोविंदा संग अपने रिश्ते के सीक्रेट्स का खुलाया किया. बताया कि वो पति-पत्नी जैसे नहीं रहते हैं.

सुनीता से पूछा गया गोविंदा फिल्मों में हीरोइनों संग रोमांस करते हैं. आप घर पर रहती हैं, आप वो फिल्में देखती हैं?

सुनीता ने कहा- हम आज भी टिपिकल पति-पत्नी जैसे नहीं हैं. आज तक भी नहीं लगता कि हम मैरिड हैं.

हमारे बीच गाली गलौच चलती है. मुझे विश्वास नहीं होता कि गोविंदा मेरा पति है. मैं कहती हूं- तू मेरा पति है?

जिंदगी में कभी अपने बॉयफ्रेंड या पति के लिए ये नहीं बोलना कि वो कुछ करता नहीं है. अगर करने जाएगा तो ऐसा करेगा कि वो लड़की 2 साल तक नहीं निकलेगी.

आप लाइफ से निकल जाओगे, लेकिन वो आइटम पति की लाइफ से निकलेगी नहीं. ये कुछ टिप्स हैं जो मैं आपको दे रही हूं.

सुनीता ने बताया कि उन्होंने पति गोविंदा से कुछ नहीं सीखा, जो सीखा उनकी मां से सीखा है. उन्होंने गोविंदा को हर चीज सिखाई है.

वो कहती हैं- मैंने ही गोविंदा को एक्टिंग, डांस सिखाया है. अफेयर के दिनों में मैं और गोविंदा डांस करते थे. आज वो इतने अच्छे डांसर हैं.