1 Mar 2025
Credit: Instagram
बीते दिनों जब गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें सामने आईं तो हर कोई हैरान रह गया था. गोविंदा के वकील ने खुलासा किया कि सुनीता ने 6 महीने पहले एक्टर को तलाक का नोटिस भेजा था.
तलाक की चर्चा के बीच अब गोविंदा की पत्नी सुनीता का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सुनीता ये बताती नजर आ रही हैं कि आखिर वो गोविंदा से अलग दूसरे घर में क्यों रहती हैं.
अलग रहने की वजह बताते हुए सुनीता ने कहा था- अलग-अलग रहते हैं, मतलब जब उन्होंने पॉलिटिक्स जॉइन किया था, तब मेरी बेटी जवान हो रही थी, तो सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे.
अब जवान बेटी है, हम हैं. हम शॉर्ट्स पहनकर घर में घूमते हैं. तो इसलिए हमने सामने ऑफिस ले लिया था.
पति के बारे में सुनीता ने आगे कहा था- हमको, मुझे और गोविंदा को इस दुनिया में अगर कोई अलग कर दे, कोई माई का लाल तो सामने आ जाए.
बता दें कि कुछ समय पहले 'हिंदी रश' को दिए इंटरव्यू में ही सुनीता ने ये खुलासा किया था कि वो पति से अलग दूसरे घर में रहती हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि पिछले 12 साल से वो अकेले ही अपना बर्थडे मना रही हैं.
इसी के बाद से दोनों के रिश्ते में दूरियां होने की खबरों ने तूल पकड़ा था.
बता दें कि गोविंदा और सुनीता आहूजा ने साल 1987 में शादी की थी. दोनों की शादी को 37 साल हो गए हैं. कपल के दो बच्चे हैं.