25 FEB 2025
Credit: Credit Name
शादी के 37 साल बाद गोविंदा के सेपरेशन की खबरों ने भूचाल ला दिया है. खबर हैं कि पत्नी सुनीता आहूजा ने उन्हें नोटिस भेजा है.
इस बारे में गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने क्लेरिफिकेशन दिया. उन्होंने कहा कि सुनीता के अटपटे बयानों से लोगों को बोलने का मौका मिल गया है. ये सब पब्लिक अटेंशन पाने का तरीका है.
IANS से बातचीत में शशि ने क्लियर किया कि गोविंदा की तरफ से सेपरेशन को लेकर कोई ऑफिशियल कदम नहीं उठाया गया है.
उन्होंने कहा- अभी, ये खबर हर जगह फैल रही है, इसलिए हम इस पर नजर रख रहे हैं. हां, सुनीता ने कोर्ट को एक कानूनी नोटिस भेजा है.
मुझे इसकी जानकारी है, लेकिन इस नोटिस में क्या है और किस बारे में भेजा गया है- इसकी कोई ठोस जानकारी नहीं है. कानूनी नोटिस अभी तक हमारे पास नहीं पहुंचा है.
शशि ने ये भी बताया कि सुनीता हाल के दिनों में गोविंदा के बारे में कई बातें इंटरव्यूज में कह चुकी हैं जिसने लोगों के मन में सवाल खड़े कर दिए हैं.
उन्होंने कहा- आपने देखा होगा कि कुछ न कुछ सामने आ रहा है. ये या वो. सुनीता जी ने गोविंदा जी के बारे में कुछ न कुछ कहा है. ऐसा भी कि उन्होंने गोविंदा को एक्टिंग या डांस सिखाया है.
उन्होंने आगे कहा कि अलग-अलग घर में रहने का मतलब अलग होना नहीं है. वो बोले- वे अलग-अलग नहीं रहते. गोविंदा ज्यादातर समय अपने बंगले में रहते हैं.
हां, वो अपने घर आते-जाते रहते हैं. वे कुछ दिन बंगले में रहते हैं. वे एक राजनीतिक पार्टी में काम करते हैं, वे मंत्रालय में हैं. वे सरकार से भी जुड़े हैं, इसलिए उनके लिए अपने बंगले में कुछ समय बिताना बहुत स्वाभाविक है.
बता दें कि खबर आई थी कि सुनीता ने कुछ महीने पहले गोविंदा को अलग होने का नोटिस भेजा था, लेकिन तब से कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं गोविंदा फिलहाल एक फिल्म में बिजी हैं.