न मिली इज्जत-न पैसा, 20 साल एक्ट्रेस ने किया 'नौकरानी' का रोल, फिर...

26 May 2024

Credit: Sunita Rajwar

टीवी और फिल्मों से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस सुनीता रजवार हाल ही में कान्य फिल्म फेस्टिवल 2024 पहुंचीं. इस दौरान एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने करियर के 20 साल नौकरानी का रोल किया.

एक्ट्रेस का खुलासा

सुनीता ने कहा- नौकरानी का रोल इतना ज्यादा मैं कर चुकी थी कि मुझे लगा था कि मेरा नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगा.

"लोग कहने लगे थे कि ये लड़की सिर्फ नौकरानी का रोल करती है. और पूरी जिंदगी ये यही रोल करती रहेगी."

 "जब आप छोटे रोल करते हैं तो न आपको इज्जत मिलती है और न ही पैसा मिलता है. हर कोई आपको जानवर की तरह ट्रीट करता नजर आता है."

"बहुत बार बुरा लगता है. न जाने कितनी बार दिल टूटता है ये देखकर कि लोग इज्जत नहीं कर रहे हैं. पर मैंने हार नहीं मानी."

"मैं थिएटर करती थी. सोचा नहीं था कि एक्टिंग में जाऊंगी. मेरा पहला रोल मुझे CID में मिला था. इसके बाद कई रोल मिले, लेकिन मैं टाइपकास्ट की गई."

"डायरेक्टर्स अगर एक बार देख लें तो वो एक्टर्स को वही सेम रोल ऑफर करते हैं. कुछ नया नहीं. और फिर आपको जब काम मिलता है तो आप मना नहीं करते हो. क्योंकि पैसा कमाना भी जरूरी होता है."

"3 साल मैंने एक्टिंग छोड़ी. मैं डिजाइनर मसाबा की मैनेजर बनी. फिर मुझे चाची, मामी, मौसी, दादी, मां, इन सबके रोल ऑफर होने लगे तो मैं दोबारा एक्टिंग में वापस आई."

"अब मैं लाइफ में थोड़ा स्टेबल हूं. येग बच्चे मेरे पास अच्छे किरदार, अच्छी स्क्रिप्ट्स लेकर आते हैं तो मुझे अच्छा लगता है. वैल्यू महसूस होती है."