ट्रक ड्राइवर की बेटी बनी करोड़पति एक्ट्रेस, सक्सेस पर नहीं यकीन, बोली- सपना पूरा...

7 June 2024

Credit: Sunita Rajwar

एक्ट्रेस सुनीता रजवार वेब शो 'गुल्लक 4' में नजर आ रही हैं. सीरियल्स, फिल्म, यहां तक की थिएटर ग्रुप का ये हिस्सा रह चुकी हैं. 'पंचायत' में ये बनराकस की पत्नी के रोल में दिखी थीं. 

इमोशनल हुई एक्ट्रेस

हाल ही में सुनीता ने अपनी सक्सेस और एक्टिंग करियर पर बात की. एक्ट्रेस का कहना रहा कि उनके लिए पॉपुलैरिटी बहुत मायने रखती है. आज भी वो कई बार सोचती हैं कि क्या उनका एक्टर बनने का सपना पूरा हुआ है?

सुनीता, एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं. फिल्म इंडस्ट्री में उनके परिवार का कोई कनेक्शन नहीं. जो वो आज हैं, खुद के काम की बदौलत हैं. 

पेरेंट्स को एक्टिंग की फील्ड में उनका आना पसंद नहीं था. पर सुनीता ने उन्हें मनाया. एक्ट्रेस ने कहा- मैं एक लोअर मीडिल क्लास परिवार से आती हूं. मेरे पिता ट्रक ड्राइवर रहे. मां घर संभालती थीं. 

"दोनों ने कुछ खास पढ़ाई नहीं की है. लेकिन दोनों की ही सोच काफी बड़ी रही. मैं एक एवरेज स्टूडेंट रही. ऐसे में मैंने हिंदी मीडियम में पढ़ाई करने का फैसला लिया. मैं शुरू से ही कुछ अलग करना चाहती थी."

"कॉलेज के दिनों में मैंने थिएटर ग्रुप ज्वॉइन किया. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के बारे में पता चला. मैं सोच नहीं सकती थी कि एक्टिंग से मैं पैसा कमा पाऊंगी. कैमरा के सामने आना मेरा कभी सपना नहीं रहा. बस मैं स्टेड पर एक्ट करना चाहती थी."

"मेरे पेरेंट्स ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया. पर मेरे लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था. पढ़ाई पूरी करने के लिए मैंने काफी सारी नौकरियां कीं. पैसा कमाया."

"मैंने बहुत स्ट्रगल किया. 'पंचायत' और 'गुल्लक' के बाद मुझे कुछ अच्छे रोल्स मिलने शुरू हुए. वरना उससे पहले तक मैं सिर्फ नौकरानी का ही रोल अदा करती नजर आती रही."