नौकरानी के रोल करते हुए थक गई ये टैलेंटेड एक्ट्रेस, मेकर्स से की रिक्वेस्ट- मत करो ऐसा...

18 July 2024

Credit: Sunita Rajwar

'गुल्लक' और 'पंचायत' में सपोर्टिंग रोल में नजर आने वालीं सुनीता रजवार के करियर का बेस्ट फेज चल रहा है. ऐसा हमारा नहीं, बल्कि खुद सुनीता का कहना है. 

सुनीता ने बताया स्ट्रगल

पर अगर इनके करियर ग्राफ पर एक नजर डाली जाए तो बीते 10 साल उनके लिए कुछ अच्छे नहीं बीते. सुनीता ने एक इंटरव्यू में कहा- मैंने साल 2012 में ब्रेक ले लिया था. 

"मैं उस दौरान काफी स्टीरियोटाइप हो रही थी. मुझे सिर्फ नौकरानी के रोल्स ऑफर हो रहे थे. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तक में मैंने नौकरानी का रोल किया."

"मुझे नौकरानी का रोल करने में कोई दिक्कत नहीं, लेकिन मैं स्टीरियोटाइप होने लगी थी तो मुझे वो पैटर्न ब्रेक करना था. मैंने 3 साल काम नहीं किया."

"साल 2015 में मैंने टीवी पर वापसी की. आज मेरे पास कई रोल्स के ऑफर्स आ रहे हैं. उनसे अलग जो मैंने पहले किए हैं. मेकर्स को समझना होगा कि टैलेंटेड एक्टर्स को टाइपकास्ट नहीं करना चाहिए."

"जब तक हमें काम नहीं मिलेगा, तब तक हम अपना टैलेंट भी कैसे दिखा पाएंगे. सपोर्टिंग एक्टर्स की यही दिक्कत रहती है कि कई बार हमें अच्छे रोल्स मिलते हैं और कई बार हमारा रोल नोटिस ही नहीं होता."

"इतना काम करने के बाद मुझे अब अच्छे रोल्स मिल रहे हैं. मैं टीवी पर भी अच्छा काम करना चाहती हूं. कुछ प्रोजेक्ट्स पर बात चल रही है जो फाइनल होने हैं."