'खुद को नहीं बेचूंगी?' अनकंफर्टेबल हुई सनी देओल की एक्ट्रेस, बोलीं- फिल्में नहीं मिलेंगी

4 NOV

Credit: Instagram

एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा ने कई तमिल और तेलुगू मूवी में काम किया है. उनकी अगली फिल्म सुपरस्टार अजित कुमार संग है जिसका नाम Vidaamuyarchi है.

रेजिना ने क्या कहा?

एक इंटरव्यू में रेजिना ने बॉलीवुड में काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया है. साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्रीज में अंतर बताया है.

रेजिना के मुताबिक, साउथ में लैंग्वेज बैरियर को नहीं देखा जाता. क्योंकि यहां डबिंग को प्रिफर करते हैं. लेकिन नॉर्थ में ऐसा नहीं है.

वो कहती हैं- नॉर्थ इंडस्ट्री में भाषा को लेकर माफी नहीं है. अगर आपको भाषा नहीं आती तो आपको काम नहीं मिलेगा.

लेकिन साउथ में ऐसा नहीं है, अगर आपको उनकी भाषा सही से नहीं आती, तब भी वो आपके साथ काम करने को तैयार रहेंगे.

साउथ की मूवी ज्यादा रूटेड होती हैं. वहीं बॉलीवुज फिल्मों में अर्बन अपील है. मुझे बॉलीवुड में काम करने के दौरान नेटवर्किंग इवेंट्स अटेंड करने की सलाह मिली थी.

मगर साउथ में ऐसा कॉन्सेप्ट नहीं है. वहां कास्टिंग एजेंट्स भी कम हैं. नेटवर्किंग पीआरओ या मैनेजर्स हैंडल करते हैं.

हिंदी सिनेमा में ज्यादा कॉम्पिटिशन और सेल्फ प्रमोशन है. वो कहती हैं- मैं ऐसी इंसान नहीं हूं जो काम के लिए खुद को बेचे और उसके लिए लॉबिंग करे.

लेकिन मैंने सोचा कि अगर मैंने ऐसा नहीं किया तो मुझे काम नहीं मिलेगा. मैं फोर्स्ड नेटवर्किंग से असहज हूं.

वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस सनी देओल संग फिल्म जाट में काम कर रही हैं. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे.