13 June 2024
Credit: Instagram
सनी देओल ने फैंस को बड़ी गुडन्यूज दी है. उनकी सुपरहिट वॉर ड्रामा बॉर्डर का सीक्वल बनने वाला है.
एक्टर ने इंस्टा पर फिल्म बॉर्डर 2 की अनाउंसमेंट से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. 27 साल बाद एक फौजी फिर लौट रहा है.
वीडियो में सनी की आवाज है. वो फिल्म की अनाउंसमेंट कर रहे हैं. उन्होंने कहा- 27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो आएगा.
उसी वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को सलाम करने वो आ रहा है फिर से... मूवी को अनुराग सिंह डायरेक्ट करेंगे.
बॉर्डर 2 को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस करेंगे. फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से फैंस खुशी से गदगद हैं.
बॉर्डर फिल्म 1997 में आई थी. इसे जेपी दत्ता ने बनाया था. 1971 में हुई इंडो-पाकिस्तान वॉर पर मूवी बेस्ड थी.
इसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, तब्बू जैसे स्टार थे. मूवी सुपर डुपर हिट हुई थी.
जबसे सनी की फिल्म गदर 2 ब्लॉकबस्टर हुई, तभी से बॉर्डर 2 के बनने की अटकलें थीं. फाइनली ये फिल्म बनने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई.
सनी ने पुराने एक इंटरव्यू में बताया था कि 2015 में बॉर्डर 2 बनाने की बात चली थी. लेकिन फिर ये प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया था.
तब सनी का करियर भी डाबाडोल था. एक्टर ने कहा था- तब मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं. इसलिए लोग बॉर्डर 2 बनाने से डर गए थे.