शादीशुदा होकर भी डिंपल संग अफेयर से नहीं डरते थे सनी, को-स्टार ने खोली पोल

17 SEPT 

Credit: Instagram

सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के अफेयर के एक वक्त चर्चे थे. दोनों की ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री धमाकेदार थी.

सनी-डिंपल के रिश्ते पर खुलासे

उन्होंने फिल्म आग का गोला, मंजिल मंजिल, नरसिम्हा जैसी मूवीज में काम किया था. स्क्रीन पर रोमांस करते-करते रियल लाइफ में भी उन्हें प्यार हो गया था.

हालांकि उस वक्त सनी देओल शादीशुदा थे. उनकी पूजा देओल संग शादी हो चुकी थी. उनके दो बेटे थे- करण और राजवीर.

सनी और डिंपल के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस सुजाता मेहता ने उनके रिलेशनशिप पर बात की है. उनकी केमिस्ट्री की एक्ट्रेस ने तारीफ की है.

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में सुजाता ने कहा- सनी और डिंपल की लवली केमिस्ट्री थी. दोनों मेरे साथ अच्छे थे. सनी अच्छे इंसान हैं.

जब पूछा गया क्या सनी ने कभी डिंपल संग अफेयर को छिपाने की कोशिश की या वो बिंदास रहते थे?

एक्ट्रेस बोलीं- सनी बिंदास थे. 'गुनाह' फिल्म में हमने साथ में काम किया था. तो छुपाने का तो सवाल ही नहीं है.

हमारा प्रोफेशन ऐसा है जहां सब अपना काम करते हैं और निकलते हैं. जब 'गुनाह' के सेट पर हम साथ आउटडोर शूट पर गए, सनी-डिंपल की लवली केमिस्ट्री दिखी.

ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों की शानदार केमिस्ट्री थी. सब किस्मत में लिखा होता था. उनका साथ होना किस्मत में लिखा हुआ था.

कहते हैं सनी और डिंपल का रिश्ता इतना गहरा था कि एक्ट्रेस की बेटियां ट्विंकल-रिंकी एक्टर को छोटे पापा बुलाती थीं.