हीरोइन संग करना था डांस, सेट छोड़कर भागे सनी देओल, 2 घंटे रहे गायब, फिर...

13 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल बॉलीवुड के दमदार हीरोज में से एक रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में कई हसीनाओं के साथ काम किया है. इसमें श्रीदेवी का नाम भी शामिल है.

सेट से भागे सनी देओल

श्रीदेवी और रजनीकांत की फिल्म 'चालबाज' में सनी देओल ने भी अहम रोल निभाया है. अब इसके डायरेक्टर पंकज पाराशर ने मूवी से जुड़ा एक फनी किस्सा सुनाया है.

पाराशर ने बताया कि कैसे श्रीदेवी संग एक गाना शूट करने से पहले सनी देओल गायब हो गए थे. ऐसे में घंटों तक एक्ट्रेस को उनका इंतजार करना पड़ा था.

सिद्धार्थ कन्न के शो पर पाराशर ने कहा, 'न जाने कहां से गाने को शूट करने के लिए हमारे पास बस तीन दिन थे, क्योंकि हड़ताल होने वाली थी.'

डायरेक्टर ने बताया कि श्रीदेवी ने उन्हें कुछ यूनीक करने का चैलेंज दिया था. ऐसे में कोरियोग्राफर सरोज खान पर कुछ अलग करने का प्रेशर आ गया था. पंकज ने सरोज ने कहा था कि वो सनी देओल को नचाएंगे.

उन्होंने आगे कहा, 'हमने शूटिंग शुरू की. हम अलग-अलग आइडिया दे रहे थे. फिर सनी के डांस करने का वक्त आया. उसने एक कदम लिया और कहा कि मैं अभी बाथरूम से आता हूं. फिर वो वापस ही नहीं आया. वो 2 घंटे तक गायब था.'

पाराशर ने आगे बताया, 'श्री खड़ी थीं और पूछ रही थीं- कहां है हीरो? फिर वो वापस आया और उसने डांस किया.'

डायरेक्टर बोले, 'मुझे आज तक नहीं पता कि वो कहां गया था. उसे दो घंटे तक हम नहीं ढूंढ पाए थे. हमने इंतजार किया. उसने जब डांस किया तो पूरी यूनिट ने ताली बजाई थी.'

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सनी देओल को जल्द फिल्म 'जाट' में देखा जाएगा. इस फिल्म में उनका सामना रणदीप हुड्डा से होना है. पिक्चर की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है.