17 Sept
Credit: Social Media
सनी देओल एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ एक शानदार बेटे भी हैं. सनी अपनी मां प्रकाश कौर और पापा धर्मेंद्र के काफी क्लोज हैं.
सनी अक्सर ही अपने पेरेंट्स संग टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. इन दिनों एक्टर अपने मम्मी-पापा संग पहाड़ों पर वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं.
सनी ने वेकेशन से एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सनी पहाड़ों पर बर्फीली वादियों के बीच चिल करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
एक्टर ने बर्फीले पहाड़ों पर जलेबियों का भी लुत्फ उठाया. वो बर्फ में अपनी मां संग मस्ती करते भी नजर आए.
पापा धर्मेंद्र संग सनी ने चाय भी एन्जॉय की. झरनों पर खास पल बिताए. सनी का वीडियो देखकर आपका मन भी घूमने जाने का करने लगेगा.
पेरेंट्स संग सनी देओल के खास मोमेंट्स को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं. देओल परिवार की बॉन्डिंग पर फैंस फिदा हो गए हैं.
एक यूजर ने लिखा- सनी के लिए इज्जत बढ़ गई. दूसरे ने लिखा- लव यू पाजी. कई फैंस हार्ट इमोजी के जरिए प्यार लुटा रहे हैं.
सनी देओल की बात करें तो आखिरी बार वो गदर-2 में दिखे थे. सनी की अब कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वो अपने 2, बॉर्डर 2, लाहौर 1947 समेत कई फिल्मों में दिखेंगे.