सलमान-आमिर ने ठुकराई थी बॉर्डर, पहली पसंद नहीं थे ये सितारे, रिकॉर्डतोड़ कमाई ने रचा इतिहास

13 June 2024

Credit: Instagram

मल्टीस्टारर फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल अनाउंस हुआ है. सनी ने गुडन्यूज देते हुए कहा कि 27 साल बाद फौजी अपना वादा पूरा करने आ रहा है.

बॉर्डर फिल्म का बनेगा सीक्वल

फैंस के बीच ये अनाउंसमेंट सुनने के बाद जश्न का माहौल है. 1997 में आई 'बॉर्डर' ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया था. जेपी दत्ता की मूवी ब्लॉकबस्टर थी.

लेकिन इस फिल्म से जुड़ी कुछ ऐसी अनसुनी बातें हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान होंगे. क्या आपको मालूम है 'बॉर्डर' को कई स्टार्स ने रिजेक्ट किया था.

फाइनल में फिल्म की जो कास्टिंग हुई है वो एक्टर्स मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. इनमें कौन-कौन स्टार्स शामिल हैं, चलिए जानते हैं.

अक्षय खन्ना ने मूवी में धरमवीर सिंह का रोल किया था. मेकर्स पहले अनिल कपूर को कास्ट करना चाहते थे. सलमान, आमिर, सैफ, अजय देवगन से भी बात हुई थी.

लेकिन बॉर्डर के मल्टीस्टारर फिल्म होने की वजह से सबने इससे किनारा किया. आखिर में अक्षय को फाइनल किया गया और वो हिट साबित हुए.

जैकी श्रॉफ (विंग कमांडर एंडी बाजवा) के रोल में मेकर्स संजय दत्त को लेने वाले थे. उस वक्त संजय अपने कोर्ट केस में फंसे थे इसलिए मूवी नहीं कर पाए.

खबरें रहीं कि सुनील शेट्टी ने पहले ये मूवी करने से मना किया था. मेकर्स ने संजय कपूर, अरमान कोहली को अप्रोच किया था. लेकिन बात नहीं बनी.

अच्छा ये हुआ कि बाद में सुनील फिल्म करने को राजी हो गए थे. मूवी में सुनील ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को कई मोमेंट में इमोशनल किया.

चर्चा रही कि तब्बू के रोल में पहले जूही चावला को कास्ट करने का प्लान था. लेकिन रोल छोटा होने की वजह से उन्होंने फिल्म को मना कर दिया था.

बॉर्डर मूवी 1997 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. 10 करोड़ में बनी सनी की फिल्म ने 66 करोड़ से ज्यादा कमाए थे.