फिल्म 'गदर- एक प्रेम कथा' 22 सालों बाद सिनेमाघरों में 9 जून को दोबारा से रिलीज हो रही है. इसके बाद 11 अगस्त को गदर पार्ट 2 दस्तक देगी.
गदर की री-रिलीज से फैंस खुश
गदर 2001 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर रही थी. इसे बड़े स्क्रीन पर फिर से देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. लेकिन एक चीज उन्हें निराश कर रही है.
गदर पर्दे पर आ तो रही है लेकिन इसके कुछ एक्टर्स हैं जो आज हमारे बीच नहीं हैं. जानते हैं इन्हीं एक्टर्स के बारे में.
गदर के अशरफ अली यानी अमरीश पुरी का सालों पहले देहांत हो गया था. जब भी गदर का जिक्र होता है, फैंस को उनकी कमी खलती है.
ओम पुरी को भी लोग मिस करने वाले हैं. गदर में उन्होंने नैरेटर के रुप में अपनी आवाज दी थी. उनकी दमदार वॉइस फैंस की आंखें जरूर नम करेगी.
फिल्म में तारा सिंह के दोस्त बने दरमियान सिंह (विवेक शौक) को भला कोई भुला सकता है. स्क्रीन पर वे जब भी आते हंसा जाते.
2011 में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था. तारा सिंह और उनकी सच्ची दोस्ती ने मिसाल कायम की थी. विवेक फैंस को हमेशा याद आएंगे.
मिथलेष चतुर्वेदी ने मूवी में न्यूजपेपर एडिटर का रोल प्ले किया था. उनका रोल छोटा था, पर असरदार था. 2022 में उनका निधन हो गया था.
इन एक्टर्स ने गदर को ब्लॉकबस्टर बनाने में अपना अहम योगदान दिया था. फैंस के बीच ये अपने किरदार के जरिए हमेशा के लिए अमर हो गए हैं.