गदर-बॉर्डर के सीक्वल की खबरों से इरिटेट हुए सनी, बोले- अरे कितने पार्ट 2 कर रहा हूं?

8 FEB 2024

Credit: Instagram

जबसे सनी देओल ने फिल्म गदर 2 से कमबैक कर बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी की है, हर कोई उनका फैन बन गया है.

इरिटेट हुए सनी देओल

लगातार एक्टर के सीक्वल फिल्मों में काम करने की खबरें आ रही हैं. कभी बॉर्डर 2 तो कभी गदर 3.

इन अटकलों को सुन सुनकर लगता है सनी देओल इरिटेट हो चुके हैं. तभी एक्टर ने फाइनली अपनी चुप्पी तोड़ी है.

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सनी ने कहा- जबसे गदर रिलीज हुई है ये सब हो रहा है. ये पार्ट 2 कर रहा हूं, वो पार्ट 2 कर रहा हूं.

अरे कितने पार्ट 2 कर रहा हूं. हर चीज का रूमर चले ही जा रहा है. मैं खुद इसकी अनाउंसमेंट करूंगा. लोगों को अटकलें लगाने दो.

गदर 3 और बॉर्डर 2 का तो नहीं पता, लेकिन एक्टर की राजकुमार संतोषी संग फिल्म लाहौर 1947 कंफर्म हो गई है.

इसे आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. राजकुमार संतोषी और आमिर संग काम करने को लेकर सनी एक्साइटेड हैं.

सनी का मानना है गदर 2 के हिट होने की वजह से उनके कई दरवाजे खुले हैं. अब उनके करियर की गाड़ी ऑन ट्रैक आ चुकी है.