सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने तो सच में 'गदर' मचा दिया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती नजर आ रही है.
सनी की फिल्म ने मचाया 'गदर'
पहले ही दिन की ओपनिंग 40 करोड़ बताई जा रही है. हालांकि, अभी सही आंकड़े आने बाकी हैं.
सनी देओल और उनके परिवार ने फिल्म की सक्सेस का जश्न मनाने के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी.
इसमें सनी देओल की मां प्रकाश कौर भी नजर आईं.
प्रकाश कौर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह पिंक सलवार-सूट में नजर आ रही हैं.
प्रकाश, ज्यादा समय तो स्क्रीनिंग पर नहीं रुकीं. पर जितनी भी देर रुकीं, सनी के लिए खुशी के पल रहे.
इसके अलावा हेमा मालिनी और ईशा देओल भी स्क्रीनिंग पर नजर नहीं आईं. हालांकि, ईशा ने सोशल मीडिया पर सनी को फिल्म के लिए बधाई दी.
ईशा ने लिखा- आज शेर के दहाड़ने का दिन है. उम्मीद करती हूं कि फिल्म धमाकेदार कमाई करके हमें गर्व महसूस कराएगी.
अब बस इंतजार है तो पापा धर्मेंद्र का 'गदर 2' का रिव्यू करने का. जैसे ही वह कुछ पोस्ट करते हैं, हम आपको जरूर बताएंगे.