4 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' के साथ तैयार हैं. 5 दिसंबर को ये फिल्म रिलीज हो रही है. इसी के साथ सनी देओल के फैंस के लिए भी खुशखबरी आ गई है.
सनी देओल की नई फिल्म 'जाट' का टीजर 'पुष्पा 2' के साथ जुड़ा होगा. इसका मतलब है कि सिनेमाघरों में आपको सबसे पहले 'जाट' का टीजर बड़े पर्दे पर देखने मिलेगा.
इस बात का ऐलान खुद सनी देओल ने फिल्म के एक पोस्टर के साथ कर दिया है. पोस्टर में एक्टर को एक जीप खींचते देखा जा सकता है. उनके चेहरे पर गुस्सा है.
पोस्टर पर लिखा है- 'टीजर थिएटर में पुष्पा 2 के साथ दिखेगा'. साथ ही बताया गया है कि दुनियाभर की 12500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर 'जाट' का टीजर 'पुष्पा 2' के साथ एक्सक्लूसिवली दिखाया जाएगा.
सनी देओल के फैंस इस खबर को सुनने के बाद बेहद खुश हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'हे भगवान, सच में सनी देओल सबका बाप है. अब आधे लोग तो पुष्पा को सिर्फ इसलिए देखने जाएंगे क्योंकि उनको टीजर देखना है.'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'एकदम वही घातक टाइप लग रहे हो सनी.' एक और ने लिखा, 'गोपीचंद ने सनी के असली हुनर को दिखा ही दिया, जो बॉलीवुड कभी नहीं दिखाना चाहता था.'
फिल्म 'जाट' का निर्देशन साउथ डायरेक्टर गोपी चंद कर रहे हैं. इसमें सनी देओल को अपने खतरनाक एक्शन अवतार में देखा जाएगा. पिक्चर की रिलीज डेट का ऐलान अभी नहीं हुआ है.