बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म में लिपलॉक सीन देकर पूरी लाइमलाइट लूट ली. 87 साल के धर्मेंद्र का पर्दे पर किसिंग सीन देखकर फैंस दंग रह गए.
धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर क्या बोले सनी?
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जब से रिलीज हुई है, तभी से सिर्फ धर्मेंद्र-शबाना के लिपलॉक की चर्चा हो रही है.
शबाना आजमी संग धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर एक्टर के बेटे सनी देओल ने रिएक्ट किया है.
NDTV संग बातचीत में सनी देओल ने कहा- मेरे पिता कुछ भी कर सकते हैं. मैं तो ये कहूंगा कि वो अकेले ऐसे एक्टर हैं, जो इसे कैरी कर सकते हैं.
सनी ने ये भी कहा कि उन्होंने अभी तक पिता की फिल्म देखी नहीं है. सनी बोले- मैं फिल्म इतनी देखता नहीं हूं. मैं खुद की फिल्म भी ज्यादा नहीं देखता.
सनी ने बताया कि उन्होंने किसिंग सीन के बारे में अभी तक पिता से बात नहीं की है. इस बारे में बात करते हुए सनी बोले- मैं इस बारे में अपने पिता से कैसे बात कर सकता हूं?
धर्मेंद्र की तारीफ में सनी ने आगे कहा- वो एक ऐसी शख्सियत हैं, जो कोई भी रोल कैरी कर सकते हैं.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की बात करें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. धर्मेंद्र और शबाना आजमी का रोमांस फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
वहीं, सनी देओल 22 साल बाद फिल्म गदर से तूफान मचाने को तैयार हैं. फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग चल रही है. अब देखते हैं गदर-2 बॉक्स ऑफिस पर कितना गदर मचाती है.