गदर 2 ने कमाए 400 करोड़, ईशा देओल हुईं खुश, भाई सनी के लिए क्या लिखा?

23 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल की फिल्म गदर 2 तूफानी कमाई कर रही है. मूवी ने 12 दिनों में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

गदर 2 की ताबड़तोड़ कमाई

पूरा देओल परिवार गदर 2 की सक्सेस से खुश है. सनी की सौतेली बहन ईशा देओल भी भाई सनी की मूवी की रिकॉर्डतोड़ कमाई से गदगद हैं.

जबसे गदर 2 रिलीज हुई है ईशा फिल्म की सराहना कर रही हैं. उन्होंने मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. वो कई बार फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट शेयर कर चुकी हैं.

एक्ट्रेस ने गदर 2 के 400 करोड़ कमाने पर भी फिल्म की कलेक्शन रिपोर्ट पोस्ट की है. ईशा ने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का पोस्ट इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.

तरण ने पोस्ट में बताया कि 400 करोड़ कमा चुकी गदर 2 अब 500 करोड़ कमाने की ओर बढ़ रही है. फिल्म की सफलता से ईशा बेहद खुश हैं.

गदर 2 एक्टर की 400 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म है. इसलिए भी सेलिब्रेशन डबल हो गया है. पूरी इंडस्ट्री सनी की फिल्म को सपोर्ट कर रही है.

गदर 2 के 400 करोड़ कमाने के बाद सनी ने फैंस को शुक्रिया कहते हुए वीडियो शेयर किया है. इसमें वो इमोशनल दिखे. उनके आंसू छलके.

सनी वीडियो में कहते हैं- आप लोगों को गदर 2 इतनी पसंद आई, मैंने कभी सोचा भी नहीं था. हम लोग 400 करोड़ पार कर चुके हैं और आगे जाएंगे.

' ये सब आप लोगों की वजह से हुआ है, क्योंकि आप लोगों को फिल्म पसंद आई, आपको तारा सिंह और सकीना पसंद आए, पूरा परिवार पसंद आया.'