पत्नी के प्यार में डूबे करण, बेटे-बहू की रोमांटिक फोटो पर सनी-बॉबी ने किया रिएक्ट

15 FEB 2024

Credit: Instagram

वैलेंटाइन वीक में कपल्स एक दूसरे पर प्यार लुटाने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. अब सनी देओल के बेटे भी रोमांटिक हुए हैं.

करण-द्रिशा का रोमांस

करण ने इंस्टा पर पत्नी द्रिशा संग प्यारी फोटोज शेयर की हैं. इनमें कपल रोमांटिक होते हुआ दिख रहा है.

कपल की साथ में केमिस्ट्री धमाकेदार लग रही है. उनकी रोमांटिक फोटो पर पापा सनी और चाचा बॉबी ने भी रिएक्ट किया है.

करण ने कैप्शन में लिखा- मेरे प्यार और जिंदगी की रोशनी को हैप्पी वैलेंटाइन्स डे. सनी-बॉबी ने बेटे की फोटोज पर हार्ट इमोजी बनाया है.

करण और द्रिशा की जोड़ी को फैंस ने एडोरेबल बताया है. उनका कहना है कपल एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करता है.

पिछले साल करण और द्रिशा की ग्रैंड वेडिंग हुई थी. इसके बाद लैविश रिसेप्शन पार्टी रखी गई. जहां फिल्मी सितारे भी पहुंचे थे.

पति करण की तरह द्रिशा भी काफी एडवेंचरस हैं. वो भी पहाड़ों में ट्रैक करती हैं. दोनों का टेस्ट आपस में काफी मिलता है.