19 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सनी देओल के जन्मदिन के मौके पर उनकी नई एक्शन फिल्म 'जाट' का पोस्टर रिलीज हो गया है. ये एक रोमांचक और धमाकेदार फिल्म होने वाली है.
फिल्म 'जाट' के पोस्टर और टाइटल के ऐलान के बाद फैंस के बीच धूम मच गई है. इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी कर रहे हैं. इसके प्रोड्यूसर मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया हैं.
पोस्टर में सनी देओल एक दमदार और इंटेंस अवतार में नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में पंखा नजर आ रहा है.
हालांकि ये कोई ऐसा-वैसा पंखा नहीं बल्कि हेलिकॉप्टर से उखाड़ा पंखा लग रहा है. इस लुक से ही साफ है कि ये फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरी होगी.
'जाट' में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे सितारे अहम भूमिका भूमिकाओं में नजर आएंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म बड़े बजट में बनाई जा रही है, जिसमें एक्शन के साथ-साथ इमोशन और दमदार विजुअल से दर्शकों का दिल जीता जाएगा.
इसके अलावा सनी देओल फिल्म 'बॉर्डर 2' और 'लाहौर 1947' में भी काम कर रहे हैं. देखना होगा कि आगे आने वाले वक्त में सनी देओल क्या कमाल करके हैं.