बॉर्डर से हटा दिया गया था ये सीन, जिसे करते हुए खुद सनी देओल भी खूब रोए थे

14 जून 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सनी देओल की सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल आने वाला है. 'बॉर्डर 2' का ऐलान एक्टर ने कर दिया है. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच अलग उत्साह है.

सनी देओल ने कही ये बात

इस बीच सनी देओल के एक इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया पर छा गई है. इसमें उन्होंने 'बॉर्डर' के अपने एक सीन को लेकर बात की थी.

रणवीर अलाहाबादिया से बातचीत में सनी देओल ने बताया था कि 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' के अंत में उनका एक सीन था, जिसे मेकर्स ने डिलीट कर दिया था.

सीन के बारे में सनी ने बताया था, 'उसमें एक सीन था जो रखा नहीं काट दिया था. एंड में मैं जाता हूं मंदिर. वहां लाइट जल रही है.'

'मैं देखता हूं तो जितने सैनिक मरे थे वहां सब बैठे हुए हैं. उनको देख कर मैं उनसे बात करता हूं. किसी को कहता हूं- 'तू फिक्र न कर मैंने तेरे घर जा के तेरी छत लगा दी.' 

'किसी को कहता हूं- तेरी मां को रोने नहीं दिया. मैं ये सब उन्हें बोल रहा हूं, क्योंकि मेरे लिए वो वहीं थे. मैं कहता हूं- तुम लोग अभी जिस दुनिया में हो, वो जन्नत है. क्योंकि वहां लड़ाई नहीं होती.'

सनी देओल ने आगे कहा था, 'ये सीन जब मैं पढ़ता था मुझे रोना आ जाता था.' इस सीन को फिल्म से हटा दिया गया. जिसका दुख एक्टर को है.

अब इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स मांग कर रहे हैं कि सनी देओल का ये सीन 'बॉर्डर 2' में दिखाया जाए. इसे भी ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर जेपी दत्ता बनाएंगे.