15 0CT
Credit: Instgaram
देओल खानदान की बड़ी बहू और बॉलीवुड स्टार सनी देओल की पत्नी पूजा देओल लाइमलाइट से दूर ही रहती है.
एक्टर की पत्नी ना फैमिली आउटिंग पर नजर आती हैं और ना ही किसी इवेंट में. आखिरी बार वो बेटे करण की शादी में ही दिखाई दी थीं.
लेकिन अब लंबे समय बाद सनी देओल की पत्नी बेटे करण संग हैंगआउट करती दिखाई दीं. करण ने मां संग एक प्यारी तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
फोटो में सनी देओल की पत्नी वेस्टर्न लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने व्हाइट ट्राउजर संग ब्लू शर्ट टीमअप की है. वहीं, सनी के बेटे करण भी कैजुअल लुक में काफी जंच रहे हैं.
फोटो में करण मां संग स्माइल करते हुए पोज दे रहे हैं. मां-बेटे का खूबसूरत बॉन्ड देखते ही बनता है. तस्वीर के साथ करण ने कैप्शन में लिखा- बेस्ट टाइम वो है, जो आप अपनी मां संग स्पेंड करते हैं.
पूजा देओल की तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो गई. लंबे समय बाद सनी देओल की पत्नी का दीदार करके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
सनी देओल ने भी पत्नी और बेटे पर प्यार लुटाया है. एक्टर ने कमेंट सेक्शन में कई सारी हार्ट इमोजी बनाकर अपना रिएक्शन दिया.
वहीं, देवर बॉबी ने भी भाभी की तस्वीर पर रिएक्ट किया है. उन्होंने भी कमेंट सेक्शन में कई सारी हार्ट इमोजी बनाकर पूजा और करण की तस्वीर पर रिएक्ट किया है.